गंगापार, जनवरी 30 -- पांडर-गौहनिया बाईपास पर लगातार तीसरे दिन भी जाम की स्थिति बरकरार है। जाम में फंसे श्रद्धालु किसी तरह 28 से तीस किलोमीटर की पैदल यात्रा करने के बाद अमृत स्नान का पुण्य तो कमा लिए लेकिन पुनः बाईपास पर आकर फंस गए। पांडर-गौहनिया बाईपास पर जाम का आलम यह है कि श्रद्धालुओं को आने के बाद जाने के लिए अपने अपने साधनों को ढूंढ़ते रहे। बुजुर्ग महिलाओं के साथ रहे सगे सम्बन्धियों को ढूंढने वाले लोग परेशान रहे। आलम यह रहा कि लोकल तिपहिया वाहन उनको बीच में ही छोड़ कर नौ दो ग्यारह हो गए। गुरुवार को भोर से ही स्नानार्थियों का काफिला स्नान करने के बाद जगह जगह अपने परिजनों को ढूंढ़ते रहे। गंगानगर राजस्थान के हरीराम ने बताया कि तीन दिन से जाम में फंसा हूं। देखिए कब तक यहां से निकलता हूं। इसी प्रकार जिला शिवपुर मध्यप्रदेश के राम लखन मीणा न...