ग्वालियर, अप्रैल 11 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मध्य प्रदेश पहुंचे थे। वहां उन्होंने अशोक नगर के आनंद धाम में एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया। दिल्ली में मौसम खराब होने के कारण वापसी में उनका विमान ग्वालियर एयरपोर्ट पर करीब डेढ़ घंटे तक रुका रहा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आनंदपुर धाम के कार्यक्रम में शामिल होने के बाद ग्वालियर एयर फोर्स स्टेशन पहुंचे। इसी बीच दिल्ली में मौसम खराब होने की सूचना मिली। इसके बाद उनका विमान डेढ़ घंटे तक वहां रुका रहा। उन्होंने एयर फोर्स स्टेशन पर ही डेढ़ घंटे का वक्त गुजरा। बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी के अशोकनगर जिले के आनंदपुर धाम के कार्यक्रम में शामिल होने के बाद उनका विमान शाम को 6:00 बजे ग्वालियर एयर फोर्स स्टेशन पर आ गया। लेकिन, मौसम की खराबी के चलते वह उड़ान नहीं भर सका। उसके बाद 6:00 बजे की जगह 7:30 ...