ग्वालियर, अगस्त 9 -- मध्य प्रदेश के ग्वालियर में तीन दिन पहले शराब कारोबारी के मुनीम के साथ कट्टे के दम पर लूट हुई थी। इस घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से मुनीम से लूटी गई रकम में से 20 लाख रुपये और एक कार बरामद की है। वहीं लूट की घटना में शामिल एक अन्य आरोपी फरार है, जिसकी तलाश में छापेमारी की जा रही है।पुराने मैनेजर शिवम कुशवाहा ने रची थी साजिश पुलिस के अनुसार, शराब कारोबारी के मुनीम आसाराम कुशवाहा के साथ लूट की साजिश, कारोबारी विनोद शिवहरे की दुकान पर काम करने वाले पुराने मैनेजर शिवम कुशवाहा ने अपने चार अन्य साथियों के साथ मिलकर रची थी। इस लूट का मास्टरमाइंड मैनेजर शिवम कुशवाहा को चार महीने पहले ही नौकरी से निकाल दिया था। लूट की वारदात को दीपक कुशवाहा, विकास गुर्जर और विज...