ग्वालियर, अगस्त 12 -- मध्य प्रदेश के ग्वालियर में निशानेबाजी प्रतियोगिता के वीडियो सामने आया है। वीडियो में लोग अंधाधुंध फायरिंग कर रहे हैं। वायरल वीडियो में दर्जनों लोग ताबड़तोड़ फायरिंग करते नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि ये सभी तालाब में रखे मटके को निशाना लगा रहे हैं। वहीं वीडियो सामने आने के बाद जिला प्रशासन जांच में जुट गया है। प्रशासन का कहना है कि आयोजकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।इनाम जीतने को लेकर फायरिंग दरअसल, जिले के डबरा विधानसभा के इटायल गांव में बंदूक की गोली से मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इसमें गांव और आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में युवा पहुंचे थे। इस दौरान युवाओं ने इनाम जीतने के लिए हवाई फायरिंग की। फायरिंग के समय आसपास बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि फायरि...