मधेपुरा, जुलाई 11 -- ग्वालपाड़ा, निज प्रतिनिधि। अरार थाना क्षेत्र के महराजगंज वार्ड 15 के ललन कुमार ने गांव के ही कुछ लोगों पर जान मारने की नीयत से गोलीबारी और मारपीट करने का आरोप लगाया है। उसके बयान पर गांव के ही बाबुल कुमार और उसके पिता नवल यादव के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। घटना में चार अज्ञात हथियारबंद बदमाशों के शामिल रहने की बात कही गयी है। मारपीट और गोलीबारी की घटना गत मंगलवार को करीब 11 बजे दिन की बतायी गयी है। मेडिकल कालेज में इलाज के दौरान उसने पुलिस को बताया कि सभी आरोपी हरबे - हथियार के साथ उसके घर के सामने पहुंचे। उनलोगों ने उसके छोटे भाई की पत्नी को गाली- गलोज शुरू कर दी। इसका विरोध करने पर उसके ऊपर गोली चला दी। किसी तरह नीचे गिर कर वह जान बचाने में कामयाब हो गया। उसके बाद थ्रीनट के कुंदा से सिर पर प्रहार कर उसे जख्मी कर दिय...