मधेपुरा, अप्रैल 7 -- ग्वालपाड़ा। रामनवमी को लेकर प्रखंड क्षेत्र में माहौल राममय नजर आ रहा है। जगह-जगह मंदिरों को आकर्षक ढंग से सजा कर पूजा-अर्चना की जा रही है। रामनवमी के मौके पर कुछ जगहों पर अखंड रामधुन के आयोजन की तैयारी की गयी है। बिशनपुर अरार गांव स्थित हनुमान मंदिर में रविवार से 48 घंटे के लिए रामधुन का आयोजन शुरू हो गया। अहले सुबह गाजे - बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गयी। कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं ने सुरसर नदी से जल भरकर पूरे गांव का भ्रमण किया। इस दौरान जय श्री राम के उद्घोष से माहौल श्रद्धापूर्ण बना रहा। पीरनगर गांव स्थित ठाकुरबाड़ी प्रांगण में हर साल की भांति इस बार भी मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम और देवी-देवताओं की आकर्षक प्रतिमाओं का नर्मिाण किया गया है। ग्रामीण अनिल ठाकुर ने बताया कि रविवार को रात में प्राण - प्रतष्ठ...