फर्रुखाबाद कन्नौज, दिसम्बर 14 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। ग्वालटोली में एक निजी स्कूल के पास लगा बिजली का पोल अचानक गिर गया। पोल गिरने के बाद बिजली की केबिलों के सहारे टिक गया जिससे हादसा हाते होते बच गया। गनीमत तो यह रही कि इसी पोल के नजदीक एक निजी स्कूल है। रविवार को स्कूल बंद होने के कारण किसी तरह की बड़ी जनहानि नहीं हो सकी। पोल देर रात तक बिजली केबिलों पर टिका रहा। सबसे खास बात तो यह है कि इस गली से हर समय लोगाो का आना जाना लगा रहता। जिस समय यह पोल गिरा उस समय ज्यादा लोग गली के बाहर नहीं थे वरना किसी बडे़ हादसे से इन्कार नहंीं किया जा सकता था। मोहल्ले के ही रहने वाले दामोदर राजपूत ने बतााया कि पोल नीचे से गल गया था जिसे सही करवाने के लिए उन्होने बिजली अधिकारियों से कई बार शिकायत की। यहां तक कि उन्होनें आनलाइन शिकायत भी दर्ज करायी लेकिन इ...