कानपुर, मार्च 3 -- कानपुर। ग्वालटोली स्थित वीआईपी रोड पर सोमवार को एक तेज रफ्तार कार ने साइकिल सवार वृद्ध को टक्कर मार दी। हादसे के बाद कार चालक मौके से भाग निकला। पुलिस ने वृद्ध को हैलट अस्पताल में भर्ती कराया, जहां देर शाम को उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई। मूलरूप से शिवराजपुर के भौसऊ गांव निवासी 80 वर्षीय रामचंद्र अग्निहोत्री किसान थे। वर्तमान में वह पत्नी कुसुमा और बेटे अभिषेक के परिवार के साथ कल्याणपुर के पुराना शिवली रोड स्थित में रहते थे। परिजन ने बताया कि सोमवार सुबह वह साइकिल से गुप्तारघाट पूजन करने जा रहे थे। इस दौरान सुबह करीब 8:30 बजे वीआईपी रोड स्थित एल्गिन मिल के पास पीछे से आ रही कार ने उन्हें टक्कर मारकर निकल गई। मौके पर पहुंची ग्वालटोली पुलिस ने उन्हें हैलट अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पीड़ित ...