कानपुर, नवम्बर 12 -- कानपुर। ग्वालटोली में दो मकानों पर अवैध कब्जा कर किए गए पक्के निर्माण को केडीए ने बुधवार को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया। उपाध्यक्ष मदन सिंह गर्ब्याल के निर्देश पर यह कार्रवाई विशेष कार्याधिकारी भूमि बैंक जोन-1 बृजेंद्र उपाध्याय द्वारा कराई गई। ग्वालटोली में भवन संख्या 12/298 और 12/299 भवन के अंश भाग में टिन शेड, चहारदीवारी और कच्चे-पक्के निर्माण करके कब्जा कर लिया गया था। इसे बुलडोजर से केडीए ने ढहाते हुए कब्जामुक्त कराया। विशेष कार्याधिकारी ने बताया कि इस जमीन की कीमत लगभग एक करोड़ रुपये है। कार्रवाई के दौरान प्रवर्तन जोन के प्रभारी सीबी पांडेय, जेई संतोष कुमार और हिमांशु बर्नवाल के अलावा राजस्व टीम और ग्वालटोली थाने की फोर्स मौजूद रही। उपाध्यक्ष ने लोगों से अपील की है कि शासकीय जमीन पर कब्जा न करें अन्यथा कार्रवाई की ...