घाटशिला, अप्रैल 7 -- पोटका, संवाददाता। पोटका प्रखंड के अति सुदूरवर्ती ग्वालकाटा पंचायत के शाहरजुड़ी गांव स्थित सुतामटांडी नदी घाट पर पुलिया का निर्माण होगा। यह पुलिया विधायक संजीव सरदार की अनुशंसा पर मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना के तहत 2 करोड़ 06 लाख रुपये की लागत से किया जाएगा। रविवार को इस बहुप्रतीक्षित पुल का विधिवत शिलान्यास बतौर मुख्य अतिथि विधायक संजीव सरदार ने सैकड़ों ग्रामीणों की उपस्थिति में किया। मौके पर उन्होंने कहा कि यह पंचायत पोटका प्रखंड के सबसे सुदूरवर्ती क्षेत्रों में से एक है, जो पहाड़ियों की तलहटी में बसा हुआ है। आज़ादी के बाद से इस क्षेत्र के विकास की अनदेखी की गई थी, लेकिन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अबुआ सरकार में पिछले पांच वर्षों में उन्होंने ग्वालकाटा पंचायत को प्राथमिकता दी है। उन्होंने बताया कि पुल निर्माण से पहले...