चमोली, मई 31 -- कपीरी पट्टी के ग्वाड़ गांव में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा महायज्ञ में दूसरे दिन भारी संख्या में श्रोताओं की भीड़ उमड़ी। इस दौरान कथा व्यास आचार्य महामाया प्रसाद शास्त्री ने कहा कि सनातन धर्म के जैसा दुनिया में कोई दूसरा धर्म नहीं है। सभी श्रोता कथा में भजनों पर झूम उठे। इस आयोजन में सभी ग्रामीण अनुष्ठान में बड़ी श्रद्धा से अपने कर्तव्यों का पालन कर रहे हैं। पंडित गोवर्धन प्रसाद, इकमलेश्वर प्रसाद एवं अशोक खंडूड़ी अनुष्ठान में पूजन कार्य में लगे हैं। वहीं, 97 वर्षीय धर्मसिंह कंडवाल ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन गांव में धार्मिक और सांस्कृतिक चेतना जागते हैं। समिति के अध्यक्ष जयबीर कंडवाल ने सभी भक्तों से कथा श्रवण का निवेदन किया। अनुष्ठान में सभी ध्याणियों को सादर आमंत्रित किया गया है। इस मौके पर रघुनाथ सिंह, सरोप सिंह, गजेंद्र...