नई दिल्ली, अक्टूबर 25 -- कॉफी हमारे दिन की शुरुआत को तरोताजा करने वाला पेय है, लेकिन हाल के वर्षों में इसे स्किन केयर में भी खूब इस्तेमाल किया जाने लगा है। बहुत से लोग कॉफी स्क्रब या कॉफी फेस पैक चेहरे पर लगाते हैं, यह सोचकर कि इससे त्वचा ग्लो करेगी, डेड स्किन हटेगी और पोर्स साफ होंगे। हालांकि, यह हर किसी की त्वचा के लिए सुरक्षित नहीं है। कॉफी में मौजूद कैफीन और एसिडिक तत्व कुछ लोगों की त्वचा पर नुकसान पहुंचा सकते हैं। यदि आपकी स्किन सेंसिटिव या ड्राई है तो कॉफी का इस्तेमाल उल्टा असर कर सकता है। बार-बार चेहरे पर कॉफी लगाने से त्वचा की नमी कम हो सकती है, रैशेज और जलन जैसी समस्याएं भी हो सकती हैं। इसलिए किसी भी घरेलू नुस्खे को अपनाने से पहले उसके साइड इफेक्ट्स को जानना बेहद जरूरी है।चेहरे पर कॉफी लगाने के नुकसान 1. त्वचा को अधिक ड्राई बनाती...