पिथौरागढ़, जून 20 -- डीडीहाट में ग्लोरियल इण्टर कॉलेज में उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा के दसवीं और बारहवीं के मेधावी छात्र-छात्राओं व उनके अभिभावकों को सम्मानित किया गया। विद्यालय में हुए कार्यक्रम का शुभारंभ प्रबंधिका रेखा कापड़ी ने किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि विद्यालय के छात्र-छात्राएं प्रतिवर्ष बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदेश सूची में भी अपना स्थान बनाकर छात्र-छात्राएं स्कूल और जनपद का नाम रोशन कर रहे हैं। बाद में उन्होंने प्रदेश की मेरिट सूची में स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं के साथ ही अन्य मेधावियों को प्रतीक चिह्न और प्रमाणपत्र पत्र देकर प्रोत्साहित किया। प्रबंधिका रेखा ने बताया कि प्रदेश मेरिट सूची में स्थान प्राप्त करने वाले प्रत्येक बच्चें को पुरस्कार स्वरूप पांच हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि दी गई। स...