घाटशिला, फरवरी 21 -- बहरागोड़ा।बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के ब्राह्मणकुंडी पंचायत अंतर्गत ओलदा गहलामुड़ा मौजा में अवस्थित ग्लोबस स्प्रिट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में ग्रामीणों के अनुरोध पर एसडीएम सुनील चांद, एसडीपीओ अजित कुजूर, सीओ राजाराम सिंह मुंडा ने आकर जांच किया। इस दौरान ग्रामीण सनत पाल,अजित पाल, बादल सिंह,खकन सिंह, तरुण पाल,सुरेश सिंह,सुरई सिंह आदि का कहना है की ग्लोबस स्प्रिट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी से गंदा पानी तथा जहारीला गैस हमेशा निकलता है। इस दौरान जब बरसात होता है उस समय ग्रामीणों का सैकड़ो बीघा जमीन जहरीला पानी के कारण बर्बाद हो गया है। एसडीएम सुनील चांद अपने टीम और ग्रामीणों के साथ जाकर बारीकी से ग्लोबस स्प्रिट कंपनी के पीछे जमीन को देखे। उन्होंने मौके पर कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर कुंदन ओझा और अमृतांशु कुमार को बुलाकर गंदा पानी कै...