हल्द्वानी, दिसम्बर 14 -- हल्द्वानी। नैनीताल रोड, रिलायंस फुट प्रिंट के पास स्थित ग्लोबल हेल्थ-स्पाइन, जॉइंट एंड लेजर सेंटर में घुटनों व हिप के ओस्टियोआर्थराइटिस के मरीजों के लिए बिना सर्जरी आधुनिक इलाज उपलब्ध है। डॉ. हरप्रसाद के अनुसार, लेजर और ऑर्थोट्रिप्सी तकनीक से अब तक 4000 से अधिक मरीजों का घुटना-हिप रिप्लेसमेंट टाला जा चुका है। यह नॉन-सर्जिकल तकनीक कार्टिलेज की मरम्मत करती है, रक्त प्रवाह बढ़ाती है, सूजन-दर्द कम करती है और जोड़ों को प्राकृतिक रूप से मजबूत बनाती है। इसमें कोई कट, चीरा, इंजेक्शन या एनेस्थीसिया नहीं लगता। केवल कुछ सिटिंग्स में लंबे समय तक राहत मिलती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...