गुड़गांव, जुलाई 1 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता।ग्लोबल सिटी में बाहरी बरसाती पानी को गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) की ओर से रोकने के लिए योजना तैयार की गई है। एचएसआईआईडीसी और जीएमडीए के बीच बातचीत हो चुकी है। ग्लोबल सिटी में हरसरू रोड और द्वारका एक्सप्रेसवे का बरसाती पानी आता है। बरसातनी पानी आने से ग्लोबल सिटी के कार्य प्रभावित नहीं होते थे। इसको लेकर जीएमडीए को नाले का निर्माण कराने की सहमति बनी है। पिछले साल टनल का काम एक माह बंद था: एचएसआईआईडीसी के अनुसार पिछले साल बारिश के कारण ग्लोबल सिटी का टलन काम एक माह बंद करना पड़ा था। यहां पर निर्माणाधीन टलन में बरसाती पानी भर गया था। प्रोजेक्ट में देरी को लेकर हरियाणा राज्य औद्योगिक एवं अवसंरचना विकास निगम (एचएसआईआईडीसी) ने इस बार जीएमडीए के साथ बातचीत करके पानी रोकने की सहमति...