गुड़गांव, मार्च 5 -- गुरुग्राम, दीपक आहूजा। हरियाणा राज्य औद्योगिक एवं बुनियादी ढांचा विकास निगम (एचएसआईआईडीसी) की ग्लोबल सिटी को द्वारका एक्सप्रेसवे से जोड़ने की योजना है। ग्लोबल सिटी सेक्टर-36बी और 37बी में करीब एक हजार एकड़ में प्रस्तावित है। इस एक्सप्रेसवे के दोनों तरफ 12-12 मीटर की सर्विस रोड का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए एचएसआईआईडीसी ने गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) से सर्विस रोड के निर्माण के बीच में आ रही जमीन से जुड़ी जानकारी मांगी है।जानकारी मिलने के बाद भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) से इस जमीन के राष्ट्रीय राजमार्ग अधिनियम के तहत अधिग्रहण करने का आग्रह किया जाएगा। द्वारका एक्सप्रेसवे की लंबाई 18.9 किलोमीटर है। दिल्ली बॉर्डर से लेकर सेक्टर-84 तक 15 किलोमीटर एक्सप्रेसवे के दोनों तरफ साढ़े सात मीटर क...