गुड़गांव, जुलाई 9 -- गुरुग्राम। करीब एक हजार एकड़ में चार सेक्टर में विकसित हो रही ग्लोबल सिटी को द्वारका एक्सप्रेसवे और जयपुर हाईवे से जोड़ने की तैयारी शुरू हो गई है। इस सिलसिले में शहरी विकास के प्रधान सलाहकार डीएस ढेसी ने जीएमडीए और एचएसआईआईडीसी अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान अड़चनों को दूर करने को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए। एक अधिकारी ने बताया कि हरियाणा सरकार की तरफ से सेक्टर-36, 36बी, 37 और 37बी में ग्लोबल सिटी को विकसित किया जा रहा है। बैठक में सबसे पहले द्वारका एक्सप्रेसवे से ग्लोबल सिटी को जोड़ने को लेकर चर्चा हुई। ग्लोबल सिटी का कुछ एरिया द्वारका एक्सप्रेसवे से सटा हुआ है, लेकिन जोड़ने के लिए सर्विस रोड के निर्माण की आवश्यकता है। इसके अलावा हरियाणा राज्य औद्योगिक एवं अवसंरचना विकास निगम (एचएसआईआईडीसी) की तरफ से सेक्टर-36बी...