नई दिल्ली, जुलाई 3 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को घाना की संसद को संबोधित किया। पीएम मोदी 3 दशकों में घाना की संसद को संबोधित करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री बन गए। पीएम मोदी ने विकास के अलग अलग आयामों में अफ्रीका को भारत के पूरे समर्थन का आश्वासन दिया है। वहीं उन्होंने भारत और अफ्रीका के बीच साझेदारी बनाने पर भी जोर दिया। बता दें कि पीएम मोदी पांच देशों के अपने दौरे के दौरान बुधवार को घाना पहुंचे थे। इसके बाद वे त्रिनिदाद और टैबैगो, अर्जेंटीना, ब्राजील और नामीबिया की यात्रा भी करेंगे। घाना में पीएम मोदी ने अपने संबोधन में इस बात को दोहराया है कि दुनिया ग्लोबल साउथ को अनदेखा नहीं कर सकती। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा है आज दुनिया आतंकवाद और युद्ध जैसी आपदाओं से लड़ रहा है, लेकिन वैश्विक मंच उन्हें रोकने में नाकामयाब रहे हैं। प...