रुडकी, सितम्बर 8 -- नगर के आर्य कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज में सोमवार को हिन्दुस्तान हिमालय बचाओ अभियान के तहत 1650 बच्चों ने शपथ ली। इस दौरान शिक्षकों ने बच्चों को हिमालय के फायदों से अवगत कराया। बताया कि क्यों हिमालय की रक्षा करना हमारे लिए जरूरी है। आर्य कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज में हिमालय बचाओ अभियान के तहत शपथ समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में कॉलेज प्रधानाचार्य अपर्णा जिंदल ने कॉलेज की 1650 बच्चों और शिक्षक-शिक्षिकाओं को हिमालय बचाने की शपथ ली। इस मौके पर उन्होंने कहा कि लगातार बढ़ रहे ग्लोबल वार्मिग के खतरे से निपटने के लिए हिमालय का बचाया जाना बेहद जरूरी है। प्रकृति में किसी भी प्रकार के अवैज्ञानिक दोहन से पर्वतराज हिमालय का आकार सिमटता जा रहा है। हिमालय दुनिया के बड़े भूभाग के लिए जलवायु, जल जीवन और पर्यावरण का प्रमुख आधार है। इ...