चंदौली, अगस्त 19 -- धानापुर हिन्दुस्तान संवाद। 91 यू पी बटालियन एनसीसी मुगलसराय के समादेश अधिकारी कर्नल अमर सिंह सेना मेडल के आदेश के अनुसार ईच वन प्लांट वन (एक व्यक्ति एक पौधा लगाएं) कार्यक्रम के अन्तर्गत अमर शहीद विद्या मंदिर इंटर कालेज शहीदगांव के एनसीसी कैडेटों ने जामुन, सागौन, सेमल, अमरुद आदि के 55 पौधे लगाए। इस अवसर पर मेजर लाल बिहारी प्रसाद ने कहा कि ग्लोवल वार्मिंग की बढ़ती दर को कम करने तथा तापमान नियंत्रण और मौसम की सही स्थिति, स्वास्थ्य के लिए पेड़ की महत्वपूर्ण भूमिका है। इसलिए हर व्यक्ति को पौधा लगाकर सुरक्षा की जिम्मेदारी स्वयं रखनी चाहिए। इस अवसर पर साहब, अमित, विवेक, श्वेता, आकांक्षा आदि अन्य कैडेट्स उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...