रांची, मई 21 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि। प्रखंड के सीआईटी टाटीसिलवे में बुधवार को एनर्जी ट्रांजीशन एंड एनवायरमेंट सस्टेनेबिलिटी विषय पर एक दिवसीय एक्सपर्ट टॉक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में ओएनजीसी के पूर्व कार्यकारी निदेशक शक्ति कुमार पांडेय ने मुख्य वक्ता के रूप में भाग लिया। उन्होंने कहा कि वैश्विक तापमान में वृद्धि को रोकने के लिए वैकल्पिक ऊर्जा स्रोतों की ओर जाना जरूरी है और ग्रीन हाइड्रोजन ऊर्जा इसका प्रभावी समाधान हो सकता है, क्योंकि इससे कार्बन उत्सर्जन नगण्य होता है। कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्य डॉ एल रंगनाथन द्वारा विषय प्रवेश से हुई। आयोजन इंस्टिट्यूशन्स इनोवेशन सेल के तत्वावधान में हुआ। उपप्राचार्य रसिका नवनीत सिंह ने अतिथि को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस मौके पर डॉ नैयर मुमताज़, डॉ नवीन कुमार सिन्हा, डॉ शालिनी सिंह, डॉ बीसी साहा,...