लखनऊ, अक्टूबर 10 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता ईको टूरिज्म डेवलपमेंट बोर्ड द्वारा प्रायोजित ग्लोबल वाइल्डलाइफ फेयर में उत्तर प्रदेश के जंगलों और वन्यजीवों ने आगंतुकों को खूब लुभाया। दुधवा टाइगर रिजर्व, पीलीभीत टाइगर रिजर्व सहित राज्य के प्रसिद्ध पर्यटन आकर्षणों और इनके आसपास उपलब्ध भव्य आवासीय सुविधाओं को दर्शाने के लिए स्टॉल लगाए गए हैं। फेयर की थीम प्रकृति, मानव और वन्यजीव के बीच सामंजस्य है। नई दिल्ली स्थित कॉन्स्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में आयोजन हो रहा है। पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि स्टॉल पर देश-विदेश के आगंतुकों को राज्य की विशिष्टता के बारे में बताया जा रहा है। दुधवा टाइगर रिजर्व में बाघ, गैंडा, हाथी, बारहसिंघा और घड़ियाल की उपलब्धता ने आगंतुकों को काफी आकर्षित किया। आयोजन 25 से अधिक देशों के संरक्षण विशेषज्ञों, इको-टूरिज्म संचाल...