नई दिल्ली, जून 16 -- ओप्पो (Oppo) ने अपनी रेनो 14 सीरीज के डिवाइसेज को पिछले महीने चीन में लॉन्च किया था। इस सीरीज में कंपनी दो फोन- रेनो 14 और रेनो 14 प्रो ऑफर कर रही है। अब ये फोन ग्लोबल मार्केट में लॉन्च होने को तैयार हैं। कंपनी ने ग्लोबल यूजर्स के लिए इस सीरीज के तीन कलर ऑप्शन- वाइट, ब्लू और ग्रीन को टीज किया है। कंपनी ने मलेशिया में अपने ऑफिशियल X हैंडल से 'Coming Soon' टैग के साथ इस फोन को टीज किया है। हाल में इस सीरीज के प्रो वेरिएंट के ग्लोबल वर्जन को बेंचमार्किंग प्लैटफॉर्म गीकबेंच पर देखा गया था। लिस्टिंग के अनुसार फोन को ग्लोबल वेरिएंट डाइमेंसिटी 8450 चिपसेट, 12जीबी रैम और ऐंड्रॉयड 15 ओएस के साथ आएगा।रेनो 14 सीरीज (चाइना वेरिएंट) के फीचर और स्पेसिफिकेशन रेनो 14 5G का चाइना वेरिएंट 1.5K रेजॉलूशन वाले 6.59 इंच के फ्लैट LTPS OLED ...