गुड़गांव, अगस्त 20 -- गुरुग्राम। राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ के राज्य प्रधान तरुण सुहाग को ग्लोबल रोल मॉडल अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। यह सम्मान उन्हें 5 अक्तूबर 2025 को श्रीनगर (जम्मू-कश्मीर) में दिया जाएगा। राज्य प्रधान तरुण सुहाग लंबे समय से शिक्षा और समाजसेवा के क्षेत्र में अपनी सक्रिय भूमिका निभाते आ रहे हैं। वे अध्यापकों की समस्याओं को मजबूती से उठाने और उनके अधिकारों की रक्षा के लिए सदैव अग्रणी रहे हैं। राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ हरियाणा के राज्य प्रधान के रूप में उन्होंने अध्यापकों को गैर-शैक्षणिक कार्यों से मुक्त कराने, विद्यालयों में पढ़ाई को प्राथमिकता दिलाने और शिक्षा तंत्र को मजबूत बनाने के लिए लगातार आवाज़ उठाई है। तरुण सुहाग शिक्षा क्षेत्र में सुधार के साथ वे सामाजिक सरोकारों से भी गहराई से जुड़े हुए हैं। उन्होंने हमेशा ह...