नई दिल्ली, जुलाई 3 -- रेनो भारतीय बाजार में अपनी न्यू डस्टर को लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है। ये SUV ग्लोबल मार्केट में पहले से ही बेची जा रही है। इतना ही नहीं, डस्टर को ICE के साथ इलेक्ट्रिक वर्जन में भी लॉन्च किया जाएगा। ऑटोकार यूके की एक रिपोर्ट के मुताबिक, डस्टर को पूरी तरह से इलेक्ट्रिक पावरट्रेन विकल्प मिलने वाला है। डेसिया के CEO डेनिस ले वोट ने कहा कि यूरोपीय बाजारों में डेसिया ब्रांड के तहत बेची जाने वाली रेनो डस्टर EV "समय के साथ आएगी"। उनकी ये बात अप्रैल की रिपोर्ट के साथ मेल खाती है। यूके और यूरोपीय बाजारों में ICE कारों को 2035 तक चरणबद्ध तरीके से बंद कर दिया जाना है, इसलिए डेसिया इलेक्ट्रिक लाइन-अप को लागू करने की सोच रही है। फिलहाल, ब्रांड की एकमात्र इलेक्ट्रिक कार स्प्रिंग EV है, लेकिन बिगस्टर सहित सभी मॉडलों के लिए EV ...