नई दिल्ली, सितम्बर 30 -- IT Stocks: आने वाले दिनों में आईटी कंपनी कोफोर्ज के शेयर आपको मालामाल कर सकते हैं। सीएनबीसी टीवी-18 की रिपोर्ट के अनुसार, हांगकांग स्थित ब्रोकरेज ने कोफोर्ज के शेयरों पर 'आउटपरफॉर्म' रेटिंग दी है। शेयर का टार्गेट प्राइस Rs.2,346 रखा गया है, जो 30 सितंबर यानी आज के मौजूदा भाव (लगभग Rs.1,547-Rs.1,584) से करीब 50% से 52% ऊपर है । CLSA का मानना है कि अगले 12 महीनों में शेयर की कीमत में इस स्तर तक उछाल आ सकता है।ब्रोक्रेज फर्म के दावे के कारण ब्रोक्रेज फर्म CLSA ने अपने दावे के सपोर्ट में कहा है कि कंपनी का नेतृत्व उसके सीईओ सुधीर सिंह के हाथों में सुरक्षित है, जिन्होंने मजबूत ट्रैक रिकॉर्ड बनाया है। कंपनी ने अपने ग्राहकों को सलाह देने का तरीका अपनाते हुए, खासकर वित्तीय सेवाओं और ट्रैवल के क्षेत्र में गहरी विशेषज्ञता ह...