रांची, जुलाई 9 -- खलारी, प्रतिनिधि। ग्लोबल बिजनेस के संस्थापक मिक्कू सिंह और सचिन सिंह से उनकी कार्यालय में बुधवार को व्यवसायी संघ के अध्यक्ष सह भाजपा नेता शत्रुंजय सिंह ने शिष्टाचार मुलाकात की। इस अवसर पर रिटायर्ड ज़िला कमिश्नर मिथलेश सिंह भी उपस्थित रहे। मुलाकात के दौरान ग्लोबल बिजनेस के फाउंडर मिक्कू सिंह ने शत्रुंजय सिंह को श्रीमदभागवत गीता भेंट कर सम्मानित किया। मिक्कू सिंह ने बताया कि उनका उद्देश्य है कि हर सनातन परिवार के घर में गीता पहुंचे, जिससे आज की युवा पीढ़ी को सही मार्गदर्शन एवं प्रेरणा मिल सके। वहीं द ग्लोबल बिजनेस संस्था का प्रमुख लक्ष्य विभिन्न उद्योगपतियों को एक साझा मंच पर लाकर, आपसी सहयोग और समन्वय स्थापित करना है। इसके माध्यम से समाजसेवा, व्यापारिक प्रगति, और प्रतिष्ठित व्यक्तित्वों द्वारा सम्मानित कराना जैसे कार्यों ...