नई दिल्ली, दिसम्बर 8 -- किआ की नई-जेनरेशन सेल्टोस अपने ग्लोबल डेब्यू से सिर्फ कुछ दिनों की दूरी पर है। अब लॉन्च से पहले इसके इंटीरियर की तस्वीरें लीक हो चुकी हैं। बता दें कि आगामी 10 दिसंबर को एसयूवी का ग्लोबल डेब्यू होने वाला है। इस प्रीमियर से पहले सामने आई स्पाई इमेजेस ने एसयूवी के केबिन का सबसे साफ और डिटेल्ड लुक दिखा दिया है। तस्वीरों में दिख रहा GT Line वैरिएंट डुअल-टोन ब्लैक-एंड-क्रीम थीम में नजर आता है। आइए जानते हैं किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट के संभावित फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में विस्तार से।कुछ ऐसा रहेगी एक्सटीरियर सबसे बड़ा अपडेट है इसका नया कनेक्टेड डिस्प्ले सेटअप जिसमें इंफोटेनमेंट स्क्रीन और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले एक ही पैनल में जुड़े हुए हैं। यह लेआउट उसी डिजाइन फिलॉस्फी का हिस्सा है जो किआ साइरोस और ब्रांड की नई-जेनरे...