नई दिल्ली, जून 12 -- Stock Market Crash: भारतीय शेयर बाजार में गुरुवार को एक बार फिर बड़ी बिकवाली देखी गई। सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन ट्रेडिंग के दौरान सेंसेक्स 82,661.04 अंक के उच्चतम स्तर पर गया था। इसके अलावा 81,523 अंक निचला स्तर रहा। यह करीब 1138 अंकों की बड़ी गिरावट को दिखाता है। सेंसेक्स की क्लोजिंग 81700 अंक के नीचे हुई। कारोबार के अंत में बीएसई सेंसेक्स 823.16 अंक गिरकर 81,691.98 अंक पर बंद हुआ। वहीं, एनएसई निफ्टी 253.20 अंक फिसलकर 24,888.20 अंक पर रहा।7 लाख करोड़ रुपये का नुकसान बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का कुल बाजार पूंजीकरण पिछले सत्र के लगभग Rs.456 लाख करोड़ से घटकर लगभग Rs.449 लाख करोड़ रह गया, जिससे निवेशकों को एक ही सत्र में लगभग Rs.7 लाख करोड़ का नुकसान हो गया। भारतीय बाजार में इतनी बड़ी गिरावट के क्या कारण हैं, आइए जा...