नई दिल्ली, जून 28 -- Gold price outlook: बीते शुक्रवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने की कीमतों में भारी गिरावट देखने को मिली और अब आगे भी दाम घटने की उम्मीद है। दरअसल, इजरायल-ईरान युद्धविराम के बाद अब मध्य पूर्व में तनाव कम होने के संकेत मिले हैं। इस वजह से निवेशकों का जोखिम कम हुआ है।सोने की क्या थी कीमत कारोबारियों की बिकवाली से शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोने की कीमत 930 रुपये टूटकर 97,670 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रही। शुक्रवार को 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 850 रुपये घटकर 97,200 रुपये प्रति 10 ग्राम (सभी करों सहित) रह गया। पिछले कारोबारी सत्र में यह 98,050 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। इसके अलावा, चांदी की कीमत 100 रुपये की गिरावट के साथ 1,03,000 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) पर रही।क्या ...