मिर्जापुर, नवम्बर 3 -- मिर्ज़ापुर। वाराणसी में आयोजित कार्यक्रम में रोटरी क्लब मिर्ज़ापुर गौरव ने अपने सबसे महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट रोटरी गौरव क्रिटिकल केयर हब के लिए प्रतिष्ठित ग्लोबल ग्रांट हासिल कर ली है। यह उपलब्धि मिर्ज़ापुर में स्वास्थ्य सेवाओं के लिए एक ऐतिहासिक मोड़ साबित होगी। क्लब के अथक प्रयासों के परिणामस्वरूप जल्द ही रामकृष्ण सेवा आश्रम में क्रिटिकल केयर की अत्याधुनिक सुविधा स्थापित की जाएगी। अध्यक्ष संदीप जैन ने बताया कि क्रिटिकल केयर हब गंभीर रूप से बीमार मरीज़ों को फ़ास्ट-ट्रैक उपचार सुनिश्चित करेगा। जिससे आपात की स्थिति में जीवन बचाने की संभावना कई गुना बढ़ जाएगी। दो नवंबर को वाराणसी में आयोजित रोटरी डिस्ट्रिक्ट फाउंडेशन सेमिनार 'अर्पण' में डिस्ट्रिक्ट गवर्नर आशुतोष अग्रवाल ने क्लब के पदाधिकारियों को विशेष सम्मान प्रदान किए।...