मुजफ्फरपुर, सितम्बर 7 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस जिला इकाई की बैठक रविवार को जयप्रकाश पथ शास्त्री नगर में राजीव कुमार वर्मा के आवास पर आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष डॉ. रवि शंकर चैनपुरी ने की। डॉ. चैनपुरी ने ऑनलाइन सदस्यता पर जोर देते हुए कहा कि सभी सदस्य इसी संगठन के लिंक की आईडी प्राप्त कर सकते हैं। यह कार्यक्रम पूरे ग्लोबल स्तर पर किया जा रहा है। यह आईडी विश्व स्तरीय होगा। बैठक में वार्ड 24 के वार्ड अध्यक्ष पद पर तरुण नंदन वर्मा को मनोनीत किया गया। बैठक का संचालन महासचिव राजीव कुमार ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन उपाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने किया। बैठक में उपाध्यक्ष सतीश कुमार वर्मा, अमोद कुमार, रेवती रमन सिंह, अजय प्रसाद सिन्हा, सुबंश कुमार श्रीवास्तव, तरुण नंदन वर्मा, राकेश कुमार, शशि भूषण प...