जहानाबाद, मई 31 -- जहानाबाद, निज संवाददाता ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस एवं कायस्थों ने अंतराष्ट्रीय ग्लोबल अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद को उच्च जाति विकास राज्य आयोग का उपाध्यक्ष बनाए जाने पर बधाई दी है। जहानाबाद ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस इकाई के जिलाध्यक्ष विन्दु भूषण प्रसाद ने बताया कि यह उच्च जाति के कमजोर वर्ग को मजबूत करने का सरकार द्वारा एक स्वर्णिम प्रयास है और हम सभी इसका समर्थन करते हैं। इसके लिए मुख्य मंत्री नीतीश कुमार के प्रति आभार व्यक्त करते है। बधाई देने वालों में रामबिंदु सिन्हा, किशन रंजन, डॉ.अजय सिन्हा, मनोज कुमार, सुरेश प्रसाद, अरविंद कुमार, सूर्य भूषण प्रसाद , नीतीश सिन्हा, महिला अध्यक्ष राखी वर्मा आदि शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...