मुजफ्फरपुर, सितम्बर 21 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस जिला इकाई की बैठक रविवार को उपाध्यक्ष चितरंजन प्रसाद सिन्हा के आवास पर जिलाध्यक्ष डॉ. रवि शंकर चैनपुरी की अध्यक्षता में हुई। जिलाध्यक्ष ने कहा कि ऑनलाइन सदस्यता की शुरुआत पूरे जिले में कर दी गई है। सभी से अपील है कि ऑनलाइन सदस्यता प्राप्त कर अपना आईडी प्राप्त कर लें। यह आईडी विश्व स्तरीय होगा। भविष्य में इस आईडी का महत्व और भी बढ़ जायेगा। इसलिए अपने पूरे परिवार को सदस्यता दिलाएं। बैठक में सर्वसम्मति से चित्रांश लक्ष्मण प्रसाद श्रीवास्तव को जिला का उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया व जिला आईटी सेल का इंचार्ज चित्रांश तरुण नंदन वर्मा को मनोनीत किया गया। संचालन महासचिव राजीव कुमार ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन उपाध्यक्ष चितरंजन कुमार सिन्हा ने किया। बैठक में उपाध्यक्ष...