रामपुर, मई 14 -- ग्लोबल इंटरनेशनल स्कूल में सीबीएसई का रिजल्ट जारी होने पर स्कूल में खुशी का माहौल छा गया। रिजल्ट की जानकारी मिलने पर बच्चे स्कूल आने शुरू हो गए और अपना-अपना रिजल्ट देखने के लिए उत्सुक दिखाई दिए। ग्लोबल इंटरनेशनल स्कूल के कक्षा 12 का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा। जिसमें अकाउंटेंसी में 92, बिजनेस में 90, इकोनॉमिक्स में 89 इंग्लिश में 87, हिंदी में 93 और फिजिकल एजुकेशन में 91 प्रतिशत का बच्चों ने स्कोर किया। ग्लोबल स्कूल के बच्चों ने कक्षा 10 में भी शत प्रतिशत सफलता प्राप्त की । कक्षा 10 की छात्रा सुखरा ने 94 प्रतिशत से प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं इलमा बी ने 89.2प्रतिशत और अदीप अली 89 प्रतिशत के साथ तीसरे स्थान पर रहे। परीक्षा परिणाम देखकर स्कूल की प्रधानाचार्य डॉक्टर अतिबा कमर ने बच्चों को बधाई दी । वहीं प्रबंधक ताबिश आजाद ने ब...