सहारनपुर, जुलाई 10 -- मिर्जापुर शिवालिक वन प्रभाग की बडकला रेंज बादशाहीबाग में कार्यरत कर्मचारियों ने मिर्जापुर के ग्लोकल स्कूल में एक पेड़ मां के नाम वृक्षा रोपण कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान उन्होंने स्कूल में शिक्षा ग्रहण कर रहे 138 छात्र-छात्राओं को विभिन्न प्रजाति के पौधे वितरित किए। शिवालिक वन प्रभाग की मिर्जापुर थाना क्षेत्र में पड़ने वाली बडकला रेंज बादशाहीबाग के वन क्षेत्र अधिकारी बिशन सिंह यादव के कुशल निर्देशन में वन दरोगा यशपाल सिंह राठौर व बृजपाल सिंह बुधवार को ग्लोकल स्कूल में पहुंचे और वहां 138 छात्र छात्राओं को पौधे वितरित किये। इस्कूल प्रधानाचार्य दीपक माटा व वन दरोगा यशपाल सिंह राठौर ने वृक्षों के महत्व पर प्रकाश डाला। रजनीश कुमार, उपदेश राणा व नेपोलिन आदि शिक्षकगण उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...