सहारनपुर, मई 31 -- ग्लोकल विश्वविद्यालय में उच्च स्तरीय बैठक का आयोजन किया। जिसका उद्देश्य विश्वविद्यालय में उच्च शिक्षा की गुणवत्ता को और अधिक सुदृढ़ करना तथा इसे अनुसंधान और नवाचार के एक अग्रणी केंद्र के रूप में विकसित करना था। बैठक की अध्यक्षता ग्लोकल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर एच. एस. सिंह ने की। बैठक में विश्वविद्यालय के अतिरिक्त प्रतिकुलाधिपति निजामुद्दीन, कुलसचिव प्रोफेसर शिवानी तिवारी, सभी केंद्रों के निदेशक, समस्त विभागों के विभागाध्यक्ष तथा उच्च शिक्षा से जुड़े वरिष्ठ अधिकारी आदि रहे। विश्वविद्यालयों में यूजीसी गुणवत्ता मानदंडों की समीक्षा करने तथा एनएएसी प्रत्यायन प्राप्त करने के लक्ष्य को प्राथमिकता दी। सभी प्रतिभागियों ने शिक्षण की गुणवत्ता में सुधार, अनुसंधान को प्रोत्साहन और तकनीक-सक्षम शिक्षा प्रणाली को बढ़ावा देने ह...