सहारनपुर, जुलाई 16 -- मिर्जापुर ग्लोकल विश्वविद्यालय के ग्लोकल यूनानी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल द्वारा गांव कासमपुर में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। यह शिविर विश्वविद्यालय के अतिरिक्त प्रतिकुलाधिपति निजामुद्दीन, कुलपति प्रोफेसर एचएस सिंह तथा रजिस्ट्रार प्रोफेसर शिवानी तिवारी के संरक्षण में संपन्न हुआ। शिविर में उपस्थित चिकित्सकों द्वारा शिविर में 115 मरीजों की जांच की और सभी को निशुल्क दवाई बांटी। ग्लोकल यूनानी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. रेहान सफ़ी, डॉ. शमा अब्दुल हई, डॉ. इमलाक, डॉ. रईस अहमद, डॉ. अतीक एवं कॉलेज के छात्र-छात्राऐं उपस्थित रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...