गुड़गांव, अक्टूबर 29 -- गुरुग्राम, प्रमुख संवाददाता। अपराध शाखा सेक्टर-40 ने एक उच्च शिक्षित युवक को अवैध हथियार (पिस्टल) के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी एमबीए (MBA) पास है। आरोपी ने पूछताछ में खुलासा किया कि उसने चार लाख रुपए में यह विदेशी पिस्तौल सिर्फ शौकिया तौर पर अपने पास रखा हुआ था। पुलिस ने आरोपी को सोमवार गिरफ्तार किया था। टीम ने सूचना पर कार्रवाई करते हुए सेक्टर-45 स्थित कम्युनिटी सेंटर के नजदीक से एक युवक को अवैध हथियार के साथ काबू किया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान 29 वर्षीय विकास उर्फ खिला निवासी गांव उल्लावास, जिला गुरुग्राम (हरियाणा) के रूप में हुई। पुलिस टीम ने उसके कब्जे से एक अवैध ग्लॉक पिस्टल बरामद की। आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना सेक्टर-40, गुरुग्राम में शस्त्र अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पूछताछ म...