नई दिल्ली, जुलाई 11 -- पाकिस्तानी एक्ट्रेस और मॉडल हुमैर असगर का शव कराची के उनके अपार्टमेंट में मंगलवार को मिला, लेकिन पुलिस की जांच में पता चला है कि उनकी मौत लगभग नौ महीने पहले, अक्टूबर 2024 में हुई थी। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में भी यही कहा जा रहा है और पुलिस की जांच में मिले सबूत भी इसी ओर इशारा कर रहे हैं।पुलिस की जांच में क्या-क्या पता चला? अरब न्यूज की एक हालिया रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने जब एक्ट्रेस कॉल रिकॉर्ड्स निकालवाए तो चौंकाने वाली बात सामने आई। उन्होंने आखिरी कॉल अक्टूबर 2024 में किया था। उनके फोन पर आखिरी टेक्स्ट मैसेज एक ऑनलाइन राइड-हेलिंग सेवा से आया था। उनका व्हाट्सएप का 'लास्ट सीन' 7 अक्टूबर को था। वहीं उनकी स्टाइलिस्ट दानिश मकसूद द्वारा 20 अक्टूबर को भेजा गया मैसेज अनसीन पढ़ा हुआ है। सोशल मीडिया पर भी उन्होंने सितंबर 202...