बोकारो, नवम्बर 12 -- ग्लैक्सी पब्लिक स्कूल सेक्टर 9 में मौलाना अबुल कलाम आजाद की जयंती मंगलवार को स्कूल परिसर में आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में स्कूल के बच्चों के की ओर से राष्ट्रीय गीत समुह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में स्कूल प्रचार्य अब्दुल जब्बार ने मौलाना अबुल कलाम-आजाद के जिंदगी पर प्रकाश डालते हुए कहा मौलाना आजाद एक सच्चे देश भक्त और भारतीय स्वतंत्रता सेनानी से वे भारत आजादी के बाद 1952 में सांसद बनने के बाद वे भारत के पह शिक्षा मंत्री बने। 1940-45 के बीच में राष्ट्रीय काग्रेस के अध्यक्ष भी रहे। खिलाफत आंदोलन असहयोग आंदोलन, सविनय अवज्ञा आंदोलन, भारत छोड़ो ओदालन इत्यादी मैं गांधी जी व चोटी के नेताओं के साथ मिलकर भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में अग्रणीय भूमिका का निर्वहन किया है। कार्यक्रम में शिक्षक में पीके सिंह, कविन्द्र कुमा...