बुलंदशहर, सितम्बर 22 -- जिले के तीन घोड़ों की ग्लैंडर्स फारसी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अब मालिकों की जांच की जाएगी। संचारी रोग के संयुक्त निदेशक ने बुलंदशहर समेत 16 जनपदों के सीएमओ को पत्र भेजकर घोड़ा मालिकों की जांच कराने के निर्देश दिए हैं। स्वास्थ्य विभाग घोड़ा मालिकों के सैंपल लेकर हिसार लैब भेजेगा। अश्व प्रजाति में होने वाली ग्लैंडर्स फारसी की बीमारी से बचाव के लिए पशुपालन विभाग ने सतर्कता बढ़ा दी गई है। बीते दिनों हरतौली निवासी नेमपाल पुत्र बाबू और ऊंचागांव के भड़कऊ निवासी छंगू पुत्र कंछिद और दीपक पुत्र छंगू के घोड़ों की ग्लैंडर्स बीमारी की जांच को हिसार लैब में सैंपल भेजे गए थे। तीनों घोड़ों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अब रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद मालिकों की जांच कराने के निर्देश दिए गए हैं। संयुक्त निदेशक के निर्देश पर स्वास्थ्य ...