बागपत, मई 9 -- प्रदेशभर के 21 जिलों में 80 घोड़ों में ग्लैंडर्स फारसी के लक्षण पाए गए है। इनमें मेरठ मंडल के चार जिलों के 12 घोड़े भी शामिल है। जिनमें सहारनपुर और बिजनौर में चार-चार, बागपत में तीन और शामली के एक घोड़े में ग्लैंडर्स के लक्षण मिले है। राष्ट्रीय अश्व अनुसंधान केंद्र हिसार हरियाणा की रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद प्रदेशभर में हड़कंप मचा हुआ है। पशुपालन विभाग की टीम घोड़ों व अन्य पशुओं के सेंपल जुटा रही है, तो स्वास्थ्य विभाग की टीम घोड़ों के संपर्क में आने वाले लोगों के सेंपल लेकर जांच के लिए हिसार भिजवा रही है। रिपोर्ट संदिग्ध पाई गई है। ज ग्लैंडर्स फारसी एक जानलेवा बीमारी है। इसका कोई उपचार नहीं है। घोड़ों में होने वाली यह बीमारी मनुष्य को भी अपनी चपेट में ले लेती है। पशु चिकित्सकों का कहना है कि यदि किसी घोड़े में ग्लैंडर्स ...