बुलंदशहर, सितम्बर 24 -- जिले में तीन घोड़ों में ग्लैंडर्स फारसी बीमारी की पुष्टि हुई है। हिसार प्रयोगशाला से रिपोर्ट आने के बाद विभाग द्वारा अब इनके सैंपल को फिर से प्रयोगशाला में भेजा जा रहा है। सीवीओ ने संबंधित ब्लॉक के प्रशु चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश जारी कर इनके फिर से ब्लड सैंपल लेने के लिए कहा है, जिससे इन्हें जांच के लिए प्रयोगशाला में भेजा जा सके। फिलहाल इन घोड़ों को अलग रखा गया है। विभाग की मानें तो यह सैंपल सस्पेक्ड में आए हैं। दूसरी फाइनल रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा। गधे-घोड़ों में पाए जाने वाली ग्लैडर्स फारसी की रोकथाम के लिए पशुपालन विभाग द्वारा प्रत्येक माह घोड़ों के सैंपल जांच को भेजे जाते हैं। हरियाणा के हिसार लैब में इनकी जांच होती है। गत दिनों सीवीओ द्वारा सदर ब्लॉक के गांव हरतौली निवासी नेमपाल सिंह व ऊंच...