नई दिल्ली, नवम्बर 14 -- टोयोटा की अक्टूबर सेल्स का ब्रेकअप सामने आ गया है। कंपनी भारतीय बाजार में कुल 10 मॉडल बेच रही है। पिछले महीने उसके लिए अर्बन क्रूजर हाइराइडर सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही। इसने अक्टूबर में अपनी इस साल की सबसे बड़ी सेल दर्ज की है। इसे 11,555 ग्राहक मिले। खास बात ये है कि सितंबर की तुलना में कंपनी के सभी मॉडल को ग्रोथ मिली है। बता दें कि कंपनी पोर्टफोलियो में सुजुकी के प्लेटफॉर्म पर तैयार कई मॉडल शामिल हैं। चलिए एक बार कंपनी के सेल्स ब्रेकअप पर नजर डालते हैं। टोयोटा की सेल्स ब्रेकअप की बात करें तो अर्बन क्रूजर हाइराइडर की अगस्त में 9,100 यूनिट और सितंबर में 7,608 यूनिट बिकी थीं। जबकि अक्टूबर में ये आंकड़ा 11,555 यूनिट का हो गया। इनोवा हाइक्रॉस की अगस्त में 9,304 यूनिट और सितंबर में 9,783 यूनिट बिकी थीं। जबकि अक्टूबर...