धराली | ठाकुर सिंह नेगी, अगस्त 11 -- राष्ट्रीय भू-भौतिकीय अनुसंधान संस्थान (NGRI) के वैज्ञानिक उत्तरकाशी के के ऊपर स्थित ग्लेशियर का अध्ययन करेंगे। वहीं, धराली में मलबे के नीचे की भौगोलिक दशाओं पर भी मूल्यांकन किया जाएगा। चार वैज्ञानिकों का एक दल रविवार को देहरादून से उत्तरकाशी पहुंच गया है। उत्तरकाशी के जिलाधिकारी प्रशांत कुमार ने बताया कि एनजीआरआई के वैज्ञानिकों का दल आपदाग्रस्त धराली की पूरी भौगोलिक स्थिति को देखेगा। खासकर धराली के ऊपर स्थित ग्लेशियर,नीचे घाटी और मलबे के नीचे के हालातों पर विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जाएगी। अध्ययन से धराली में हुई त्रासदी के कारणों की सटीक जानकारी मिल पाएगी। देहरादून से आर्मी उपकरणों के साथ दो ड्रोन,ऑपरेटर भी उत्तरकाशी भेजे गए हैं। इसके अलावा शनिवार को एक आयरन फोल्डिंग ब्रिज भी उत्तरकाशी भेजा गया था। देहर...