कानपुर, अगस्त 4 -- कानपुर सुपर प्रीमियर लीग की ओर से आयोजित वेटरेंस कार्पोरेट लीग में क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले गए। इसमें कानपुर पैंथर्स ने ग्लेमोर्गन को पांच विकेट से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। एमसीसी बंथरा उन्नाव में खेले गए मैच में ग्लेमोर्गन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में चार विकेट पर 153 रन बनाए। टीम की ओर से मो. उमर ने 49 रन की शानदार पारी खेली। गेंदबाजी से विकास अग्निहोत्री ने दो विकेट लिया। जवाब में खेलने उतरी कानपुर पैंथर्स ने 15.4 ओवर में पांच विकेट पर 155 रन बनाकर मैच जीता। टीम की ओर से दीपक कुमार ने 42 रन और पुष्कर ने 37 रन की पारी खेली। गेंदबाजी में नदीम नजीर ने तीन और मो. अतीक फारुखी ने एक विकेट लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...