नई दिल्ली, अप्रैल 27 -- पूर्व भारतीय क्रिकेटर और मौजूदा कमेंटेटर सुरेश रैना ने ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल को लेकर बड़ा दावा किया है। उन्होंने भारतीय स्पिनर वरुण चक्रवर्ती की तारीफ की और कहा कि वे ग्लेन मैक्सवेल को अपनी जेब में लिए घूमते हैं। रैना ने ऐसा इसलिए कहा है, क्योंकि मैक्सवेल के आंकड़े वरुण चक्रवर्ती के खिलाफ अच्छे नहीं हैं। ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए फेमस मैक्सवेल अब तक 8 टी20 मैचों में वरुण चक्रवर्ती के सामने आए हैं और इनमें से 5 बार वरुण चक्रवर्ती ने उनका शिकार किया है। वरुण चक्रवर्ती ने शनिवार 26 अप्रैल को कोलकाता के ईडन गार्डेंस स्टेडियम में ग्लेन मैक्सवेल को क्लीन बोल्ड कर दिया। वे 8 गेंदों में महज 7 रन बना सके और इस सीजन फिर से फेल रहे। मैक्सवेल को लेकर कमेंट्री के दौरान सुरेश रैना ने कहा, "वरुण चक्रवर्ती ग्लेन मै...