नई दिल्ली, अगस्त 11 -- ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच पहला T20I रविवार, यानी 10 अगस्त को खेला गया था। इस मैच में मेजबानों ने 17 रनों से जीत दर्ज कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। इस मैच में आकर्षण का केंद्र टिम डेविड रहे जिन्होंने धुआंधार पारी खेल ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाई। इसके अलावा ग्लेन मैक्सवेल के हैदरअंगेज कैच ने भी ऑस्ट्रेलिया की जीत में अहम रोल निभाया। कंगारुओं ने पहले बैटिंग करते हुए टिम डेविड के तूफानी अर्धशतक के दम पर साउथ अफ्रीका के सामने 179 रनों का टारगेट रखा था, जिसके जवाब में मेहमान टीम 161 रन ही बना सकी। यह भी पढ़ें- SKY का टूटा रिकॉर्ड, टिम डेविड बने हाईएस्ट स्ट्राइक रेट से रन बनाने वाले प्लेयर ग्लेन मैक्सवेल का यह कैच साउथ अफ्रीका की पारी के आखिरी ओवर में आया जब रयान रिकेल्टन 71 के स्कोर पर शानदार बल्लेबाजी कर रहे ...